"Her Mafia Husband – Part 2"
दुनिया के लिए Srvgn Kapoor एक खतरनाक और बेरहम माफिया लीडर है, लेकिन Nidhiyana Sachdeva के लिए वह उसका पति है—एक ऐसा रिश्ता जो डर और प्यार के बीच झूल रहा है।
एक शादी जो सौदे से शुरू हुई थी, अब धीरे-धीरे नफरत और मोहब्बत के दायरे में उलझती जा रही है। सर्वग्न के अतीत के अंधेरे रहस्य और माफिया की दुनिया की साजिशें उनके रिश्ते को बार-बार तोड़ने की कोशिश कर रही हैं।
क्या नफरत से भरी इस शादी में प्यार अपनी जगह बना पाएगा?
या फिर सर्वग्न की माफिया जिंदगी, निधियाना को उससे हमेशा के लिए दूर कर देगी?
Write a comment ...